गंगा नदी से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

150


ऋषिकेश। एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की दोपहर ब्रह्मपुरी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने ब्रह्मपुरी के पास शव दिखाई देने की सूचना एसडीआरएफ को दी।
टीम में शामिल मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार अन्य सदस्य को लेकर मौके पर पहुंचे। गंगा नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जिसे पहचान के लिए पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।