बच्चों के संग खेल-कहानियों के बीच दीपाली फाउंडेशन ने मनाया स्थापना दिवस
शिक्षा एवं सामाजिक सेवा कार्य के क्षेत्र में कार्यरत दीपाली फाउंडेशन ट्रस्ट ने अपना दूसरा स्थापना दिवस जन कल्याण समिति ब्राह्मण वाला देहरादून में बच्चों के साथ मनाया। दीपाली फाउंडेशन की छोटी सेविका दीपाली, कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ विभिन्न खेल खेले, कहानियाँ सुनाई, संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उपहार बांटे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान संजय जी सह प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत रहे , डॉ संजय मंमगाई जी ने मुख्य अतिथि संजय जी को संस्था का मोमेंटो देकर सम्मानित किया,
इस अवसर पर श्रीमान संजय जी ने अपने उद्बोधन में बस्ती के लोगों से अपने बच्चों को संस्कार केंद्र में भेजने की अपील की, उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार के बीज बोने का दीपाली फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है। गर्भ से ही बच्चों में संस्कार शुरू हो जाते है। चंचल स्वभाव के बच्चों की ऊर्जा रचनात्मक कार्यो में लगाएं।
श्री संजय जी ने कहा कि संस्कार से व्यक्ति महान बनता है। बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को संस्कारवान बनाने में माता पिता के साथ गुरुजनों की भागीदारी अनिवार्य है। पौधों की तरह बच्चों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराएंगे तो बच्चे में अच्छे संस्कार विकसित होंगे। बाल मन तो भोला होता है। बच्चे समाज में जैसा देखेंगे, वैसा ही सीखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।
इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन के संरक्षक डॉ अमित अग्रवाल जी ने बच्चों को कविता के माध्यम से जागरूक करते हुए अपना विषय रखा,
उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास की जिम्मेदारी माता पिता, गुरुजन, और समाज की है। बाल संस्कार केंद्र का मकसद जीवन का आधार मजबूत बनाने के साथ ही भावी पीढ़ी को नैतिक रूप से शिक्षित करना है।
इस अवसर पर दीपाली फाउंडेशन न्यास की अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में दीपाली फाउंडेशन की स्थापना जुलाई 2021 में की, उसके बाद कोरोना काल में संस्था को लोगों के मानसिक स्वस्थ को बनाए रखने और नकारात्मक सोच और प्रभाव को खत्म करने के लिए और सेवा के कार्य किए।
आज की युवा पीढ़ी अब शिक्षा के प्रति जागरूक हो रही है, बच्चों में भारतीय संस्कृति के संस्कारों का रोपण करने के लिए दीपाली फाउंडेशन की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से सेवा बस्ती में संस्कार केंद्रों के माध्यम से बस्ती के बच्चों को संस्कार और शिक्षा, स्वावलंबी बनाया जा रहा है ,कार्यक्रम के उपरांत बच्चों एवं आए हुए अतिथियों ने भोजन मंत्र के साथ भोजन ग्रहण किया, आज के भोजन की व्यवस्था श्रीमान मनोज वर्मा जी के सानिध्य से हुई, नीरज जोशी जी नगर शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, मेहमानों ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर उषा सैनी, निमिषा आनंद संयोजिका, शिक्षिका दीपा जी, ममता जी,हेमलता, तनु, खुशबू, मनीषा,नीशू,पूजा,अर्चना काजल,अनुराग,रिंटी
बाल संस्कार के अंतर्गत सिलाई संस्कार केंद्र की सभी बहने, स्थानीय लोग उपस्थित रहे..!!
आदि उपस्थित थे








