हल्द्वानी। चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए शिक्षा के मंदिर में धावा बोलकर हजारों रुपए का सामान पार कर लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धोलाखेड़ा गोरापड़ाव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चोरों ने विद्यालय की खिडकी तोडकर कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश कर वहां से कंप्यूटर सहित अन्य सामान पार कर लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार मिश्रा को दी । मिश्रा ने मंडी चैकी पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरांे की तलाश शुरू कर दी है।







