https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

पुलिसकर्मी व उनके परिवार के लिए पुलिस कप्तान ने आयोजित किया ‘कैंसर जागरूकता कार्यक्रम’

80

देहरादून वर्तमान समय मे कैंसर जैसी घातक बीमारी के आज देश मे बहुत मरीज है,जो प्रथम स्टेज व द्वितीय स्टेज के कैंसर तक होने में ईलाज के सम्भवतः बच जाते है,किन्तु आज भी देश मे तीसरे स्टेज तक पहुँचेलोगो का प्रतिशत कई अधिक है जिनको इस स्टेज तक आने के बाद अपने कैंसर ग्रसित होने की जानकारी प्राप्त होती है। कैंसर जैसी घातक बीमारी की समय से पहचान व ईलाज बहुत जरूरी है जिसके लिए विश्वभर में आज के दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। पुलिस का हर एक जवान व उसका परिवार भी पुलिस का हिस्सा है और उनकी सुरक्षा न सिर्फ पुलिस का दायित्व है बल्कि फर्ज भी है। यह सोच कर पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा राजधानी पुलिस के लिए आज पुलिस लाईन,रेसकोर्स में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें महंत इंद्रेश अस्पताल से आए कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक करते हुए कैंसर के कारणों, उसके प्रभाव व लक्षणों, उपचार तथा रोकथाम के उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार गर्ग द्वारा कैंसर जैसी घातक बीमारी के कारण, उनके ईलाज में हुई तरक्की,उसके लक्षण, कारण, व ईलाज, मामलों में संजीदगी,उसके स्टेज आदि का सम्पूर्ण विश्लेषण व व्याख्यान कर उपस्थित पुलिसकर्मियों के परिजनों को जागरूक किया तथा बचाव के उपायो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर पैनल द्वारा सभी पुलिस परिवारों को कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने को एकमात्र प्रथम उपाय अपना सही व नियमित समय मे पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी।पुलिसकर्मियों के परिवार के लिए किए जाएंगे हर बेहतर प्रयास: पुलिस कप्तान
विश्व कैंसर दिवस पर अजय सिंह द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के लिए आयोजित कार्यक्रम को आयोजित करने के उद्देश्य पर कहा कि पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के स्वास्थ्य कल्याण हेतु हर संभव प्रयास कर उच्च सुविधाएं देने हेतु प्रयास लगातार किए जाएंगे।