अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण के साथ साथ प्रशासन जागरण और सरकार जागरण का कार्य भी किया जा रहा है – जयंत भाई कथेरिया राष्ट्रीय सह सचिव
देहरादून,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले द्वारा की गई तथा राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे एवं राष्ट्रीय सह सचिव जयंत कथेरिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
बैठक में उत्तराखंड प्रांत की कार्यकारिणी तथा सभी जिलों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ,
ऑनलाइन बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे ने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं पर कार्य करने वाले पहले भी थे, लेकिन ग्राहक को लेकर संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला ग्राहक पंचायत पहला संगठन है। शासन को भी उसने ग्राहक हित का कार्य करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। ग्राहक दर्शन देना उसे अनुभव की कसौटी पर परख कर समाज जीवन में ले जाना आसान कार्य नहीं है। लेकिन, ग्राहक पंचायत ने यह कर दिखाया है।
बैठक में राष्ट्रीय सह सचिव जयंत भाई कथेरिया ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता संगठन की नींव होते हैं और अनुशासन में रहकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं से ही संगठन मजबूत होता है, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अनुशासन में रहकर कार्य करने वाला अखिल भारतीय संगठन है, हम उपभोक्ताओं को जागरूक करने का कार्य अखिल भारतीय स्तर पर कर रहे हैं, संगठन व्यापारी उत्पादक एवं ग्राहक की समस्याओं को समझने वाला संगठन है, अब अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक जागरण के साथ साथ प्रशासन जागरण और सरकार जागरण का कार्य संगठन ने शुरू किया है,
उन्होंने कहा कि संगठन को समय-समय पर अपने कार्यों का अवलोकन करते रहना चाहिए, जिससे यह पता चले कि हमने जो कार्य किया उनमें क्या कमियां थी और क्या गुणवत्ता थी।कमियों को छोड़ गुणवत्ता के सहारे आगे बढ़ना ही संगठन का कार्य होना चाहिए। पूरा समाज ग्राहक है, अतः हमारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण समाज,जाति है। जब तक हम समाजव्यापी नहीं होंगे, अपने कार्य का समुचित लाभ नहीं मिलेगा। अगले वर्षों की हमारी चरणबद्ध योजना होनी चाहिए। संपूर्ण समाज में ग्राहकों का स्वभाव बनाने वालों तक हमें पहुंचना है। ग्राहक आंदोलन की आयु नहीं होती, क्योंकि समाज में सदैव ग्राहक रहने वाले हैं।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले द्वारा 21 मार्च 2024 को को हुई राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देशों के बारे में चर्चा की गई जिसके बारे मे प्रांतीय अध्यक्ष डॉ राजीव कुरेले द्वारा विस्तार से बताते हुए कहा गया कि केंद्र से हमे जो निर्देश है वे कार्य हमें मुख्य रूप से सर्वप्रथम करने हैं उसकी रूपरेखा तैयार करके भेजी गई है, उसी क्रम हमें मार्च के माह में राज्य ग्राहक आयोग से आर. टी. आई. के माध्यम से जानकारी मांगना है तथा अप्रैल माह में खाध्य पदार्थों में मिलावट के विषय पर किसी एक पदार्थ का अभ्यास करके, जो त्रुटी आती है उस पर सामुहिक आवेदन पत्र देना है।
तथा मई मे एम. आर. पी. पर ज्ञापन तैयार करना और जिला स्तर पर और प्रांत केंद्र पर कलेक्टर को कचहरी मे देना हैं। राज्य के मुख्यमंत्री और उप्भोक्ता मंत्री को भी यह पत्र भेजना है।
तथा जून माह में ओ.टी.टी. प्लेटफार्म पर नियंत्रण व ओनलाईन गेम पर नियंत्रण विषय पर कार्य करना है ।
तथा जुलाई माह में वरिष्ठ नागरीको को रेल किराया मे छूट जो कोविड मे वापस ले ली थी, इसे फिर से लागू कराना हेतु कार्य करना है , तथा अगस्त माह में केंद्र सरकार से स्वतंत्र “उपभोक्ता मंत्रालय” की मांग करना है , तथा सितम्बर माह में उप्युक्त सभी मांग का सामूहिक मांग हेतु दिल्ली में देश के सभी कार्यकर्ताओं की रेली/सभा का आयोजन करना है ।
वर्तमान मार्च माह में हम सभी कार्यकर्ताओं को आर.टी.आई हेतु जो प्रोफार्मा हमें केंद्र से प्राप्त हुआ है उन बिंदुओं पर हमें सूचना प्राप्त करना है।
बैठक में सूचना प्राप्त करने हेतु सभी जनपदों के लिए प्रभारी बनाए गए।ऑनलाइन बैठक में स्वर्ण जयंती समारोह समिति के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद नौटियाल ने स्वर्ण जयंती वर्ष में अब तक हुए कार्यक्रम के बारे में बताया एवं आगामी योजना से अवगत कराया तथा सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण जयंती वर्ष चल रहा है और इस वर्ष में हमें जागरूकता अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक करना है,बैठक का संचालन प्रांतीय सह सचिव संजय उपाध्याय एडवोकेट ने किया,
ऑनलाइन बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री लाखन सिंह ,प्रान्तीय संगठनमंत्री हरीशंकर सिंह सैनी , प्रान्तीय सचिव अनूप भारद्वाज, प्रांतीय सहसचिव संजय उपाध्याय, प्रांतीय सह सचिव मोहन सिंह बिष्ट, आशीष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,सुभाषनी एडवोकेट, डॉ अमित संजय उपाध्याय राजपाल सिंह पंकज शर्मा जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर, सुनील, विनोद, हेमंत सिंह चौहान,दीपक,आशीष, कृष्ण सहित आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।








