जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 के मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री किट उपलब्ध करा दी गई है। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए बुधवार 22 जनवरी 2025 को निर्धारित रवानगी स्थलों से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगी।
डॉ. चौहान ने बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी सात निकायों में कुल 01 लाख 73 हजार 565 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। जिसमें 86342 महिला, 87181 पुरूष मतदाता तथा 42 अन्य मतदाता शामिल हैं। सात निकायों में कुल 187 मतदेय स्थल बनाए गये हैं।
नगर निगम कोटद्वार में 108 व श्रीनगर में 43 मतदेय स्थल बनाए गये हैं। जबकि नगर पालिका परिषद पौड़ी में 20, दुगड्डा में 04 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। वहीं, नगर पंचायत सतपुली, थलीसैंण व जौंक में 04-04 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए कुल 126 चौपहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। परिवहन विभाग के तकनीकी अधिकारियों द्वारा सभी वाहनों के फिटनेस की जांच कर ली गई है।