https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

शिवशक्ति सेवा मंडल के कांवड़ सेवा शिविर का हवन-पूजन कर हुआ शुभारंभ,संयोजक रोबिन चौधरी जाखन

8

रुड़की।शिवशक्ति सेवा मंडल द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन हवन-पूजन के बाद किया गया।इस पांच दिवसीय शिविर में कांवड़ियों को मेडिकल और भंडारे की सुविधा मिलेगी।बोट क्लब पार्क,सिविल लाइंस में आयोजित शिविर का उद्घाटन आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री द्वारा हवन-पूजन कर किया गया।आचार्य पंडित रजनी शास्त्री ने फीता काटकर कांवड़ियों की सेवा शुरू की।उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र माह में कांवड़ियों की सेवा का फल नगरवासियों को अवश्य मिलेगा।उन्होंने कहा कि शिव सृष्टि के राजा हैं और वह अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते।कार्यक्रम संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी रोबिन चौधरी साखन ने कहा कि ये 14 जुलाई से 19 जुलाई तक कांवड़ सेवा शिविर निरंतर चलेगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती रश्मि चौधरी,गौरव कौशिक,चौ.राजेंद्र सिंह,योगाचार्य सर्वेश गोस्वामी, डॉक्टर नवनीत शर्मा,अनुराग त्यागी,चौ०रामपाल पंवार,अंकित शर्मा,अर्पित दरगन,नितिन विश्वकर्मा,साहिल अरोड़ा,आशीष वर्मा,वंश गुप्ता,जितेन्द्र गोयल,आलोक गुप्ता,माधव मेहंदीरता,वीरेंद्र सिंह,विनय बालियां,अजय वर्मा,विजेंद्र सिंह,सुमित राजोरा,नागेंद्र सिंह,अमर पंवार, नितिन,अभिषेक, चौ०जितेन्द्र,गौरव वत्स,पारस लखानी,चिराग पाढ़ी,सुशील सैनी,अभिषेक शर्मा,सत्यम पहुजा,गौरव मेंहदीरत्ता,सुनीता चौधरी,अंजू चौधरी,संजय मित्तल,चौ०अंकित,हिमांशु,अश्विनी भारद्वाज,ललित दाहिया,सतीश सैनी,रवि लखानी,सौरभ भट्ट,संचित चढढा आदि मौजूद रहे।