https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

चमोली पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

6

चमोली पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

चमोली -आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय ने पुलिस लाइन गोपेश्वर में राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की शान के बीच उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए आज़ादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मअपने संबोधन में महोदय ने कहा— “हम सबका कर्तव्य है कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए, अपने दायित्व को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और संवेदनशीलता से निभाएं, ताकि हर नागरिक निडर होकर अपने सपनों को पूरा कर सके।”

कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडल प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम मंच से पुकारकर सभी को बधाई दी गई तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

इसी क्रम में, पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन बिष्ट द्वारा भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और मिष्ठान वितरण किया गया।

जनपद के समस्त थाना, चौकी एवं फायर स्टेशनों में प्रभारियों द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देशभक्ति के माहौल में मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।