चमत्कार का झांसा देकर ठगे 1 लाख, ढोंगी अब सलाखों के पीछे,
SSP हरिद्वार के कड़े नेतृत्व में बेनक़ाब ढोंगी “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत जनता को ठगने वाले तांत्रिक दबोचे
वशीकरण/चमत्कार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से करते थे धोखाधड़ी
पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे तंत्र-मंत्र, जादू-टोना एवं चमत्कार का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।
बरामदगी का विवरण
02 अदद चाकू
गऊ लोचन
02 लोमान, काला धागा, लॉन्ग, धूपबत्ती, हवन सामग्री, सुपारी
05 रुद्राक्ष, बतासे, माचिस, अगरबत्ती, गंधक, कपूर
नाम पता आरोपित
1. विक्रम पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम जैतपुर, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार
2. संदीप पुत्र वेदपाल, निवासी माहेश्वरी दाबकी, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार