एएचटीयू पिथौरागढ़ द्वारा स्कूल में जागरूकता अभियान आयोजित
आज जनपद पिथौरागढ़ पुलिस की प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) श्री बी.सी. मासीवाल के नेतृत्व में एएचटीयू टीम, जिला प्रोबेशन विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, सातसीलिंग में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं मानव तस्करी की रोकथाम विषय पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान एचसीपी तारा बोनाल, हे0का0 प्रेम छिमवाल, का0 रणवीर कम्बोज तथा जिला प्रोबेशन विभाग से दीपक गिरी, चाइल्ड हेल्पलाइन से बबीता चन्द, किरन जोशी, निर्मला पाण्डेय सहित विद्यालय का समस्त शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को भिक्षावृत्ति, बाल श्रम एवं मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों तथा इन समस्याओं के समाधान में समाज की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
इस प्रकार के अभियानों के माध्यम से पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार समाज को जागरूक करने एवं जनपद को बाल श्रम एवं मानव तस्करी मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।