मुख्यमंत्री ने टोल फ्री नंबरों और अपणि सरकार पोर्टल को और प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

37

मुख्यमंत्री ने टोल फ्री नंबरों और अपणि सरकार पोर्टल को और प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में संचालित सभी टोल फ्री नंबरों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता के हित में संचालित टोल फ्री नंबरों का संचालन और अधिक प्रभावी एवं सुचारु रूप से किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र और सुलभ सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अपणि सरकार पोर्टल को और सशक्त बनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को और सरल तथा सुगम बनाया जाए, ताकि नागरिक बिना किसी परेशानी के घर बैठे लाभ उठा सकें।

राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में प्रवासी पंचायत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में जिले से बाहर रह रहे गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे राज्य के विकास में अपने विचार और सुझाव दे सकें।