देहरादून के सहस्त्रधारा में निरंतर हो रही अतिवृष्टि के कारण प्रभावित हुए क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा पीड़ित परिवारों व क्षेत्रवासियों से भेंट कर उन्हें जल्द से जल्द राहत पहुँचाने का आश्वासन दिया।
मैंने अधिकारियों को फ़ोन पर राहत व बचाव कार्यों तथा मार्ग अवरुद्ध होने के कारण फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। यह समय समस्त प्रदेशवासियों के लिए कठिन है और हमारी सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचाने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस आपदा में हताहत हुए व्यक्तियों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों यह मुश्किल समय सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि सरकार द्वारा मोबाइल पर भेजी जा रही मौसम संबंधी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अनावश्यक यात्रा करने से बचें।










