विकासनगर क्षेत्र में युवकों के साथ हॉकी से मारपीट करने वाले दूसरे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

47

देहरादून-विकासनगर क्षेत्र में युवकों के साथ हॉकी से मारपीट करने वाले दूसरे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश

पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में शामिल 01 अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार

दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत किया गया अभियोग

कोतवाली विकासनगर

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें 02 व्यक्ति दो युवकों को हॉकी तथा लातों से मारते हुए दिखाई दे रहे है, उक्त वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए युवकों के साथ मारपीट करने वाले 01 अभियुक्त युवराज को दिनाँक 17/09/2025 को गिरफ्तार किया गया था। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अमन घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से आज दिनांक 18/09/2025 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमन को लक्ष्मणपुर विकास नगर से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

अमन तोमर पुत्र श्री आनन्द तोमर निवासी ग्राम – पपडियान, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र -27 वर्ष

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त :-

युवराज पुत्र चन्दन निवासी कटापत्थर कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 45 वर्ष