देहरादून-गत दिनांक 23 सितंबर 2025 को आयुर्वेद संकाय, मुख्य परिसर ,उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ,हर्रावाला ,देहरादून, में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत शिक्षक ,चिकित्सक
अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभा किया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के संबंध में एक परिचर्चा की गई जिसमें छात्रों द्वारा आयुर्वेद के विकास एवं जन-जन तक आयुर्वेद को पहुंचाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए । इस अवसर पर छात्रों द्वारा आयुर्वेद फॉर “पीपल्स एंड प्लेनेट “के संदर्भ में पोस्टर प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चिकित्सा शिक्षकों द्वारा छात्र एवं छात्राओं को आयुर्वेद को जन उपयोगी बनाने में आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण के बारे में भी अवगत कराया गया इस अवसर पर इस क्रम में डॉ आलोक कुमार श्रीवास्तव , डॉ नंदकिशोर दाधीच ,डॉ सुरेंद्र पाल सिंह , डॉ अमित तमाडड्डी, डॉ सुनील कुमार पांडे , डॉ मन्नत मरवाह, डॉ जसप्रीत सिंह सोढ़ी, डॉ आकांक्षा अनुपम, डॉ ऋषि आर्य तथा डॉ ऋषि आर्य आदि उपस्थित रहे!






