पिथौरागढ़-दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले दो दुकान संचालक गिरफ्तार,शांति भंग व ड्रिंक एंड ड्राइव में 04 व्यक्ति गिरफ्तार
सड़क हादसों की रोकथाम एवं यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी तथा सीओ श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में—
• प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उ0नि0 ललित डंगवाल, का0 महेन्द्र सिंह एवं का0 होशियार सिंह द्वारा बेस हॉस्पिटल से तडीगांव रोड पर गश्त के दौरान एक दुकान से 08 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
दुकान संचालक सुनील रावत पुत्र मिलाप सिंह निवासी पुनेड़ी महर, पिथौरागढ़, उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
• प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में अपर उ0नि0 कुबरे सिंह, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह एवं का0 नीरज भोज द्वारा चन्द्रभागा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक दुकान से 10 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
दुकान संचालक लक्ष्मण सिंह भण्डारी पुत्र जोगा सिंह भण्डारी निवासी चन्द्रभागा धारा ऐचोली, पिथौरागढ़, उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध भी कोतवाली पिथौरागढ़ में आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
• थानाध्यक्ष अस्कोट श्री सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उ0नि0 संजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा अस्कोट क्षेत्र में शांति भंग करने वाले 1. दीपक पाल निवासी बगडीहाट, 2. राहुल कुमार निवासी हिनकोट, 3. पारस कुमार निवासी हिनकोट एवं 4. रोहित कुमार निवासी हिनकोट को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 99 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।








