चमोली -पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने औचक निरीक्षण पर थाना पोखरी पहुँचे एसपी चमोली,चेकिंग व जनजागरूकता अभियानों पर दिया विशेष जोर
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार आज औचक निरीक्षण पर थाना पोखरी पहुँचे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम एसपी चमोली द्वारा थाना परिसर का सघन भ्रमण किया गया, जिसमें थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना एवं आवासीय भवनों का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता परखी गई।
इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पोखरी क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के संचालन को स्वयं देखा तथा कैमरों को हर समय सक्रिय रखने के निर्देश दिए। हवालात का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया, साथ ही थाने में उपलब्ध आपदा उपकरणों एवं सामग्री की जांच कर उनकी उपयोगिता व तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान थाना पोखरी में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी गईं। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थानाध्यक्ष रुकम सिंह को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रहे चेकिंग अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए धरपकड़ सुनिश्चित की जाए साथ ही विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं के मध्य साइबर अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभावों तथा महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक से अधिक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
एसपी चमोली ने लंबित विवेचनाओं का शीघ्र एवं सफल निस्तारण सुनिश्चित करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने तथा न्यायालय से प्राप्त सम्मनों की समयबद्ध तामील सुनिश्चित करने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने एसीआर के स्वमूल्यांकन की कार्यवाही समयबद्ध रूप से पूर्ण करें तथा iGOT कर्मयोगी ऐप के माध्यम से संबंधित अनिवार्य कोर्स अनिवार्य रूप से पूरे करें, जिससे उनकी दक्षता में और वृद्धि हो सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को परखा गया। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने पर कुक कुलदीप के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया।






