चमोली -कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से निपटने की तैयारी, पुलिस-होमगार्ड-पीआरडी जवानों को मिला विशेष प्रशिक्षण, पहाड़ी पर क्लाइंबिंग-रेपलिंग की मॉक ड्रिल।
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा थाना पोखरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों के प्रभावी अनुपालन में आज दिनांक 14.12.2025 को थाना पोखरी परिसर में आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मसूरी केंपटी फॉल अकादमी से आपदा प्रबंधन कोर्स प्रशिक्षित उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी के कुशल नेतृत्व में थाना पोखरी में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों, होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों को आपदा से निपटने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले आधुनिक आपदा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उपकरणों के सही उपयोग, सावधानियों एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के तरीकों पर विशेष जोर दिया गया।
प्रशिक्षण उपरांत थाना क्षेत्र की पहाड़ी भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए क्लाइंबिंग एवं रेपलिंग की मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें जवानों द्वारा सीखे गए तरीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपदा, दुर्घटना अथवा आपात स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी रेस्क्यू ऑपरेशन सुनिश्चित करना है।






