चमोली -एसपी चमोली के सख्त निर्देशों पर संदिग्धों पर शिकंजा कसने उतरी चमोली पुलिस, किराएदारों व बाहरी व्यक्तियों का सघन सत्यापन जारी
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत प्रातःकाल से ही विभिन्न थानों की पुलिस टीमें सक्रिय होकर घर-घर एवं प्रतिष्ठान-प्रतिष्ठान पहुँच रही हैं, जहाँ किराएदारों, बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, कर्मचारियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान पुलिस द्वारा पहचान पत्रों की जांच, पते की पुष्टि तथा आवश्यक अभिलेखों का परीक्षण किया जा रहा है।
अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की समय रहते पहचान कर किसी भी आपराधिक घटना को रोकना है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जनपद पुलिस आमजन से अपील करती है कि अपने घरों, दुकानों, होटलों, ढाबों व प्रतिष्ठानों में रह रहे किराएदारों, कर्मचारियों एवं बाहरी व्यक्तियों का समय रहते अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं, ताकि जनपद को सुरक्षित एवं अपराध-मुक्त बनाया जा सके।






