तीन दिवसीय “देवभूमि रजत उत्सव एवं शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रम” के अंतिम दिन के कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया

14

देहरादून-उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय “देवभूमि रजत उत्सव एवं शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आधारित कार्यक्रम” के अंतिम दिन के कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को रजत जयंती वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन सभी वीर शहीदों और आंदोलनकारियों को नमन किया, जिनके संघर्षों के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य का सपना साकार हुआ। उन्होंने विशेष रूप से मातृशक्ति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अविस्मरणीय रही है और आज वे ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलकारियों को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज पृथक राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले और उत्तराखण्ड के गांधी स्व. श्री इंद्रमणि बडोनी जी की भी जयंती है, बडोनी जी को नमन करते हुए उनके संघर्षों को भी उन्होंने याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल फॉर वोकल, मेड इन इंडिया विजन से विकसित भारत बनाने के अभियान को गति दी जा रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मुखबा हर्षिल से शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित कर आज पूरे वर्ष पर्यटन को गति दी जा रही है। आज हमारी सरकार एक जिला एक फेस्टिवल पर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र में गति लाने हेतु इन्वेस्टर समिट आयोजित कर ₹1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारकर औद्योगिक क्षेत्र को नई गति में प्रदेश ने सफलता प्राप्त की है। राज्य की स्थानीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए हाउस ऑफ हिमालयाज, हस्तशिल्प, स्वयं सहायता समूह, शिल्प और बुनाई आदि को विशेष पहचान दी जा रही है। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे, लखपति दीदी, वेडिंग डेस्टिनेशन आदि कार्यों को गति दी जा रही है। उत्तरकाशी जनपद में ही आज 12 हजार से अधिक लखपति दीदी बन चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के प्रयास से ही आज उत्तराखण्ड पलायन निवारण आयोग की रिपोर्ट में रिवर्स पलायन में लगभग 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आज उत्तराखण्ड राज्य युवाओं को रोजगार देने के मामले में भी देश में अग्रणी है। अभी तक हमारी सरकार ने 26 हजार 500 से अधिक युवाओं को योग्यता एवं पारदर्शिता के साथ नौकरी दी है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास लक्ष्य इंडेक्स में उत्तराखण्ड देश का प्रथम राज्य बना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोकना तो असंभव है परन्तु अपनी तैयारियों को बेहतर कर होने वाले नुकसान को कम कर सकते है। इसके लिए अधिक ऊंचाई पर स्थित झीलों की निगरानी हेतु निगरानी सिस्टम लगाने पर कार्य हो रहा है। धराली आपदा पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा नागेन्द्र चौहान,दर्जाधारी राज्य मंत्री राम सुंदर नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्वराज विद्वान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, केदार सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट, जिला महामंत्री महावीर सिंह नेगी, प्रशुराम जगुड़ी, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल, अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।