डॉ०शाजिया नाज बनी वर्ल्ड कंज़्यूमर ऑर्गेनाइजेशन,इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव, सौंपी गई पश्चिमी भारत की जिम्मेदारी

13

रुड़की।उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय और सशक्त पहचान बना चुकी डॉ०शाजिया नाज को एक बड़ी राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है।वर्ल्ड कंज़्यूमर ऑर्गेनाइजेशन,इंडिया ने उन्हें संगठन की राष्ट्रीय समिति में राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त करते हुए पश्चिमी भारत का समन्वयक बनाया है।यह नियुक्ति तीन वर्षों की अवधि के लिए की गई है।राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम द्वारा जारी नामांकन पत्र में कहा गया है कि शाजिया नाज उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम–2019 के अंतर्गत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार,गोष्ठी और जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक अभियान चलाएंगी।समाज के हर वर्ग को साथ जोड़कर उपभोक्ता हितों की रक्षा को मजबूत करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी होगी।नामांकन पत्र में संगठन ने डॉ०शाजिया नाज की ईमानदारी,समर्पण और कर्मठता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा है कि वह अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए इस स्वैच्छिक आंदोलन को नई दिशा देंगी।उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में उनका अब तक का योगदान सराहनीय रहा है और भविष्य में भी उनसे प्रभावी भूमिका की अपेक्षा की गई है।डा०शाजिया नाज की इस नियुक्ति की सूचना जिलाधिकारी सहारनपुर,जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम,जिला पूर्ति अधिकारी,राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण आयोग,भारत सरकार सहित संबंधित विभागों को दी गई है,साथ ही जिला स्तर के प्रेस प्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी प्रेषित की गई है।उपभोक्ता अधिकारों के लिए लगातार आवाज बुलंद करने वाली डा०शाजिया नाज की यह नियुक्ति न केवल संगठन के लिए,बल्कि पूरे क्षेत्र के उपभोक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।