द्वितीय चरण की सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताएं परेड ग्राउण्ड में विधिवत् प्रारम्भ की ग

2

देहरादून, 16 जनवरी ।आज द्वितीय चरण की सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताएं परेड ग्राउण्ड में विधिवत् प्रारम्भ की गईं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल की धर्मपत्नी व समाज सेवी श्रीमती क्षमा बंसल द्वारा वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी एवं पिट्टू के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।

श्रीमती बंसल ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से यह सुन्दर आयोजन किया जा रहा है। यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक महाभियान है। यह प्रयास आगामी ओलंपिक में भारत की गौरवपूर्ण भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा और Fit India Movement के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

आज खेली गई अण्डर 19 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता मे विधानसभा चकराता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर की टीम तथा तीसरा स्थान सहसपुर ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में विधानसभा विकासनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा राजपुर तथा तीसरा स्थान रायपुर ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग पिट्टू प्रतियोगिता में विधानसभा सहसपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर तथा तीसरा स्थान विधानसभा चकराता ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विधानसभा विकासनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा मसूरी तथा तीसरा स्थान विधानसभा रायपुर ने प्राप्त किया।