ममता को झटकाः भूटिया ने TMC से दिया इस्तीफा

558

पश्चिम बंगाल की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। ममता बनर्जी पार्टी को सोमवार सुबह बड़ा झटका लगा। भारतीय फुटबॉल स्टार बाईचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। बाईचुंग ने ट्वीट किया कि आज से मैं टीएमसी के सभी बड़े पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं फिलहाल किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूं। आपको बता दें कि भूटिया ने 2013 में लोकसभा चुनावों से पहले टीएमसी जॉइन की थी. भूटिया ने 2014 में टीएमसी के टिकट से ही दार्जीलिंग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें लोकसभा चुनावों में दार्जीलिंग सीट से बीजेपी के एसएस अहलुवालिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2016 में भूटिया ने विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया। ममता की जबरदस्त लहर के बावजूद भी बाईचुंग जीत नहीं दर्ज पाए और सिलिगुड़ी सीट से उन्हें वाममोर्चा के अशोक भट्टाचार्य ने करारी शिकस्त दी थी। बाईचुंग भूटिया ने अंतरराष्ट्रीय करियर से 2011 में संन्यास ले लिया था। उन्होंने 104 मैचों में करीब 40 गोल किए थे।