बेंगलुरु में एक शख्स ने राज्य के लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी पर ऑफिस में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने जस्टिस शेट्टी पर चाकू से कई वार किए। उन्हें तुरंत माल्या अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी शख्स को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने ऑफिस में एक केस की सुनवाई कर रहे थे। इस घटना से हड़कंप मच गया। फिलहाल पी विश्वनाथ शेट्टी का इमर्जेंसी सेक्शन में इलाज चल रहा है। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि शेट्टी अब खतरे से बाहर हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सुरक्षा में हुई चूक सामने आ रही है, साथ ही इस बात की जांच हो रही है कि आरोपी हथियार के ऑफिस में घुसने में कामयाब कैसे हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल पहुंचकर लोकायुक्त का हालचाल जाना।