सीएम योगी ने की लोकसभा उपचुनाव में हार की समीक्षा

569

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी में सनाटा सा पसरा है। प्रदेश पदाधिकारी हैरान हैं कि दोनों सीटें हाथ से कैसे निकल गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हार का कारण आत्मविश्वास बताया था। लेकिन अब सीएम खुद दोनों सीटों पर मिली करारी हार की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उपचुनाव में हार की समीक्षा के लिए अफसरों की बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि गोरखपुर सीट पर बीजेपी साल 1991 से लगातार जीतती आ रही थी। योगी आदित्यनाथ इस सीट से लगातार पांच बार सांसद बने वहीं फूलपुर में साल 2014 में पहली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी। लेकिन योगी आदित्यनाथ के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बन जाने के बाद दोनों सीटें खाली हो गईं थीं। योगी ने कहा कि जब इन दोनों सीटों के उपचुनाव के लिये प्रत्याशी घोषित हुए थे, तब एसपी, बीएसपी और कांग्रेस समेत सभी अलग-अलग थे, लेकिन चुनाव के बीच में एसपी-बीएसपी के बीच जो आपसी सौदेबाजी और बेमेल गठबंधन हुआ उसको समझने में कहीं न कहीं कमी रही और अति आत्मविश्वास उसका कारण रहा है।