केजरीवाल बैठे धरने पर, एलजी बोले- सीएम ने दी धमकी

756

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच फिर से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खबर है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल बैजल के घर घरने पर बैठ गए हैं।

केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और सतेंद्र जैन भी मौजूद हैं। सीएम केजरीवाल उपराज्यपाल से कामकाज का बहिष्कार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं मनीष सिसोदिया ने मांग की है कि राज्यपाल काम रोकने वाले आईएएस अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें और राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की योजना को मंजूर करें। आप नेता का कहना है कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तबतक वे एलजी के घर से नहीं हटेंगे।

वहीं दूसरी तरफ उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने उन्हें धमकी भरे अंदाज में अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों में अविश्वास और डर का माहौल बना हुआ है जिसे सीएम ही दूर कर सकते हैं।