https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

भय्यू महाराज ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

556

नई दिल्ली। भय्यू महाराज जो कभी मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने के बारे में सोचते थे अचानक ही आध्यात्म की दुनिया की ओर मुड़ गए। छोटे से इलाके से निकलकर देश-विदेश में पहचान बनाने वाले भय्यू महाराज के भक्तों में कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल थीं।

अपने सुसाइड नोट में भय्यू महाराज ने बताया है कि वे बहुत ज्यादा तनाव में थे। बता दें कि भय्यू महाराज का जन्म इंदौर के शुजालपुर में 1968 में हुआ था। आध्यात्म की राह पर चलने से उन्हें लोग उदय सिंह देशमुख के नाम से जानते थे।

इनके परिवार की गिनती शुजालपुर के जमींदार परिवारों में होती थी। शुरुआती शिक्षा के बाद भय्यूजी महाराज ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की सोची। भय्यूजी महाराज ने कपड़ों के नामी-गिरामी ब्रांड के लिए मॉडलिंग की।

भय्यू महाराज की मौत से राजनीति जगत में हलचल मचा हुआ है। इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु ने अपने आवास पर खुद को गोली मारी है। उनका कहना है कि भय्यू महाराज के इस कदम के पीछे पारिवारिक कलह को माना जा रहा है।

आध्यात्मिक संत भय्यूजी महाराज का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह परिवारिक कलह बताई है। सुसाइड नोट के मुताबिक वे भारी डिप्रेशन में थे। हालांकि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं बताया है।