नई दिल्ली। दुनिया देशों के ऊपर से एक बड़ा खतरा टल गया है। जिसके बाद दुनिया के कई देशों ने राहत की सांस ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीच समझौता हो गया है। खबर है कि उत्तर कोरिया ने 2020 तक अपने परमाणु हथियार को खत्म करने पर राजामंदी दे दी है।
इस मामले में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की तरफ से बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा कि 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के खत्म होने से पहले ही उत्तर कोरिया से व्यापक परमाणु निरस्त्रीकरण उम्मीद है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि काफी काम बचा हुआ है और हमें उम्मीद है कि ढाई सालों में हम व्यापक परमाणु निरस्त्रीकरण का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। साथ ही उत्तर कोरिया से उन्होंने सहयोग की उम्मीद जताई।
सिंगापुर में हुई बैठक के बाद दोनों देशों के नेताओं की तरफ आए बयान में कहा गया कि कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’’ की दिशा में काम करने का प्रण लिया था। वहीं इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के हाथ हुई ऐतिहासिक बैठक के बाद उत्तर कोरिया अमेरिका के लिए अब किसी प्रकार से खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि किम के साथ मुलाकात रोचक थी और यह अत्यंत सकारात्मक अनुभव था। भविष्य के लिए उत्तर कोरिया के पास काफी संभावना है।






