कोलकाता। अक्सर ही आपने कई छोटे-छोटे बच्चों को सांपों के साथ खेलते हुए देखा होगा। लेकिन एक व्यक्ति अजगर के साथ सेल्फी ले रहा था। सुनने में यह बेहद बहादुरी का काम लगता है, लेकिन किसी सांप या अजगर के साथ सेल्फी खिंचवाना अच्छा आइडिया नहीं होता।
घटना पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है जहां पर रविवार को एक फॉरेस्ट रेंजर अजगर के साथ सेल्फी ले रहा था। यह जगह कोलकाता से 600 किलोमीटर दूर है। जलपाईगुड़ी के साहिबबारी गांव के निवासियों ने एक बकरी को मारकर खाने वाले पायथन को पकड़ने के लिए वन विभाग से गुहार लगाई।
जिसके बाद फॉरेस्ट रेंजर तथा उनके सहयोगी वहां पहुंचे और 18-फुट लम्बे और लगभग 40 किलोग्राम वज़न वाले अजगर को धर दबोचा। उसके बाद रेंजर ने अजगर को अपनी गरदन में लपेट लिया। उसके बाद लोगों ने सेल्फी लेना शुरू कर दिया। रेंजर की खुशी का ठिकाना ना था। लेकिन ये खुशी ज़्यादा देर तक नहीं रह पाया।

दरअसल, कुछ ही सेकंड बाद अजगर पकड़े जाने के सदमे से उबर गया और उसने हिलना-डुलना शुरू कर दिया और जल्द ही वह फॉरेस्ट रेंजर की गरदन को लपेटने की कोशिश करने लगा। इस घटना के बाद फॉरेस्ट रेंजर की हिम्मत भी जवाब देने लगी और वह भीड़ से अलग होकर डर के मारे चीखने लगा।
दरअसल, जिसने भी अजगर की दुम पकड़ रखी थी, उसके हाथ से दुम छूट चुकी थी, और ऐसा लगने लगा कि फॉरेस्ट रेंजर और अजगर के बीच जारी ‘संघर्ष’ अजगर का पक्ष भारी हो रहा है। लेकिन तभी नीली कमीज़ पहने एक शख्स ने फॉरेस्ट रेंजर की जान बचाने की कोशिश में जुट जाता है।
लेकिन फॉरेस्ट रेंजर ने इस मुश्किल घड़ी में भी अजगर के गर्दन पर से अपना हाथ छूटने नहीं दिया। लेकिन राज्य सरकार वन विभाग के इस कर्मचारी की बहादूरी से प्रभावित नहीं हुआ और घटना की जांच के आदेश दिए।






