https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से चटाई धूल

789

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने चार साल बाद पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में 4-0 से मात दे दी। भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ चार साल बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान 2014 के सेमीफाइनल मैच में भी आमने-सामने आ चुके हैं।

बता दें कि इससे गोल्ड कोस्ट में भी दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। 8 बार की ओलपिंक चैम्पियन भारतीय टीम गोल्ड कोस्ट में चौथे स्थान पर रही थी।

एशियाई चैम्पियन भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 36 बार भाग लिया है लेकिन एक बार भी जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त नहीं की। 2016 में भारत ने इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

चैम्पियन ट्रॉफी की शुरूआत 1978 में हुई थी। पाकिस्तान इस ट्रॉफी को तीन बार 1978, 1980, 1994 में जीत चुका है। जबकि भारत अबतक इस इस ट्रॉफी को जीतने में सफल नहीं हुआ था। हालांकि पाकिस्तान ने यह उपलब्धि अपने घरेलू मैदान पर ही अपने नाम की है।

चैम्पियन्स ट्रॉफी की टीमें इस प्रकार हैं-

भारतः हरमनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, पी. श्रीजेश (कप्तान और गोलकीपर), पृथक कृष्णा, वरुण कुमार, सुनील सोमरपेट, बीरेंद्र लाकड़ा, चिंगलेनसाना कंगजुम, अमित रोहिदास, रमनदीप सिंह, विवेक प्रसाद। कोचः हरेंद्र सिंह।

पाकिस्तानः इमरान बट (गोलकीपर), बिलाल अलीम, मुबाशर अली, तौसीक अरशद, राशिद महमूद, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद इरफान, शान अली, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), मोहम्मद इरफान जूनियर, उमर भुट्टा, अम्माद बट, शफाकत रसूल, एजाज अहमद, तसवार अब्बास, अमजद अली, मोहम्मद अबु, मोहम्मद याकूब। कोचः आर. ओल्टमैंस।