नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड को टी-20 मैचों के मुकाबले के पहले मैच में 8 विकेट से हराया। भारत ने यह मैच 18.2 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
भारत की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलते हुए 101 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने 32 रन अपने खाते में जोड़े। कुलदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत नेे इस जीत के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल ने पूरा खेल पलटकर रख दिया। लोकेश ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े।
इंग्लैंड की तरफ से तेजी से रन बना रहे जेसन रॉय को उमेश यादव ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स हेल्स कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 8 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
इसके बाद इंग्लैंड की पूरी पारी लड़खड़ा गई और इंग्लैंड की टीम ने भारत के आगे घुटने टेक दिये और भारत ने यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।