नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार मामले में दोषी मानते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में नवाज शरीफ की बेटी और उनके दामाद को भी दोषी ठहराया गया है। खबरों के मुताबिक, नवाज की बेटी मरियम को 7 साल की सजा दी गई है।
पाकिस्तान अखबार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक नवाज शरीफ को दस साल, उनकी बेटी मरीयम को पांच साल और दामाद सफदर को एक साल की सजा हुई है। इसके साथ ही कोर्ट ने नवाज शरीफ पर आठ मिलियन पाउंड और मरीयम पर दो मिलियन पाउंड का जुर्माना लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में फैसला आने का बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और शहर की पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को ही 7 दिन फैसला टालने की नवाज़, मरियम और सफ़दर की अर्ज़ी एकाउंटिबिलीटी कोर्ट ने खारिज कर दी थी। लंदन में ‘अवैध ढंग से’ हासिल की गई संपत्ति केस में यह फैसला आया है।
गौरतलब है कि पनामा पेपर मामले में पिछले साल उच्चतम न्यायालय के फैसला सुनाने के बाद नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो ने जवाबदेही अदालत में मामला दायर किया था। पनामा पेपर्स मामले में न्यायालय के फैसले के बाद शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिये अयोग्य हो गए थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।