मोदी सरकार को संसद मे घेरने के लिए कांग्रेस की मैराथन बैठक जारी

664

पुष्पांजलि, नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी  की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के आवास पर सोमवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, एके एंटनी और पी चिदंबरम मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने महिला सुरक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, ‘अर्थव्यवस्था की खराब हालत’ और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है।

कांग्रेस नेताओं ने महिला सुरक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, ‘अर्थव्यवस्था की खराब हालत’ और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है।

शिक्षा की दुर्दशा में गन्दी राजनीति का दखल – केजरीवाल