नर्सिंग कर रही हरियाणा की तीन बेटियां बनी सेना में लेफ्टिनेंट

588

पुषपांजलि, पानीपत। प्रदेश की बेटियां ना सिर्फ खेलों में आगे हैं बल्कि देशसेवा में भी अपना योगदान दे रही हैं। हाल ही में पानीपत के एक नर्सिंग कॉलेज की तीन छात्राएं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई हैं।

पानीपत जिले में नर्सिंग का कोर्स कर रही इन तीनों बेटियों का कहना है कि सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। नेहा, अंतिमा और रेखा के माता-पिता अपनी बेटियों की सफलता पर बहुत उत्साहित हैं। कॉलेज का स्टाफ भी इन छात्राओं पर गर्व महसूस कर रहा है।

प्रदेश की इन तीनों बेटियों ने अपना करियर भारतीय सेना में देखा क्योंकि देश सेवा उनका हमेशा से सपना रहा है। उनकी इस कामयाबी पर कॉलेज ने उनका सम्मान किया और कहा कि पूरे कॉलेज को इन बेटियों पर गर्व है।

नाबालिग से रेप करने पर बिहार में मिलेगी फांसी की सजा