पुष्पांजलि, बल्लभगढ़। सेक्टर-3 इलाके में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उस शख्स ने करीब तीन दिन पहले अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। लोगों को मकान से अचानक बदबू आने के बाद घटना के बारे में पता चला।
वहीं घर पर पहुंचें मृतक के भाई अजय ने बताया कि मृतक एक निजी कंपनी में मैनेजर का काम करता था। कुछ दिनों पहले ही उसका काम छूट गया था। जिसकी वजह से दिमागी तौर से परेशान रहने लगा था। मृतक शादीशुदा है और उसका पूरा परिवार पंजाब में रहता है।
मौके पर पुलिस ने गेट तोड़कर पंखे पर लटके अजित के शव को उतार कर शव कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मृतक की बॉडी को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल, बादल बरसने के साथ ही पड़ेगी उमस की मार