हरियाणा में फिर शुरू हो सकता है जाट आरक्षण आंदोलन

666

रोहतक। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा करने का मुख्य आरोपी पवन जसिया की गिरफ्तारी से माहौल गरमाने लगा है। सीबीआई की कार्रवाई पर अब जाट नेता भी सामने आने लगे। जाट आरक्षण संघर्ष समिति की तरफ से बयान दिया गया कि अगर सीबीआई के काम करने का तरीका यही रहा तो 16 अगस्त से पहले ही एक बार आंदोलन का बिगुल बज सकता है।

बैठक समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जाट समाज के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। आइजी और एसपी ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा जाएगा।

बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को पवन जसिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी का पता चलते ही समिति में पदाधिकारियों ने बुधवार को जसिया में आपात बैठक बुलाई। दोपहर 12 बजे जसिया में बैठक शुरू हुई। इसमें रोहतक जिले की कार्यकारिणी ने भाग लिया। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सीबीआई की कार्यशैली पर विरोध जताया गया।

नेताओं का कहना है कि 16 अगस्त से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 16 अगस्त के बाद मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और विधायक का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा। उनके कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच पर जाकर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

हरियाणा सरकार के योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को मिलेगा रोजगार