https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

युवक ने बाइक पर लिखा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड मरगी’ और फिर…

1175

पलवल। जिले में विशेष सुरक्षा अभियान के तहत दर्जनों गाड़ियों के चालान काटे गए। चैंकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसी बाइक को जब्त किया है, जिस पर लिखा था, ‘मेरी गर्लफ्रेंड मरगी’। यही नहीं जिन बाइकों पर नंबरों की जगह गुर्जर, जाट, राजपूत आदि लिखा मिला, उन्हें भी इंपाउंड किया गया।

गौरतलब है कि कुल मिलाकर 52 अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर 450 पुलिसकर्मियों ने एसपी वसीम अकरम के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा अभियान चलाया। आगरा चौक, हुडा सेक्टर-2, मीनार गेट पर एसपी और डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने चालान काटे। इस दौरान बिना नंबर की बाइक, ट्रिपल राइडिंग, बिना आरसी और ड्राइविंग करने वालों के चालान काटे गए।

एसपी वसीम अकरम ने बताया की इस प्रकार का सीलिंग चालान अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि यातायात नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जा सके और दुर्घटनओं पर रोक लगाई जा सके।