https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

अगले तीन दिन हरियाणा के इन जिलों में होगी भारी बारिश

469

चंडीगढ़। गर्मी और उमस से परेशान प्रदेश वासियों को मौसम ने राहत दी है। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो चुका है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है तो कई इलाकों में लगातार रिमझिम बरसात ने राहत दी हुई है।

हरियाणा मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।

बताया जा रहा है कि आने वाले तीन दिन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने तीन दिन की चेतावनी देते हुए बताया है कि हरियाणा और पंजाब में मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा।

इस दौरान रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है।