https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

जन्म दिन के अवसर पर पौधे लगायें : कमलेश शास्त्री

541

फऱीदाबाद। आज सरकारी स्कूल नम्बर 3 फरीदाबाद के प्रांगण में भगत श्री मेवाराम मैमोरियल ट्रस्ट ( रजिo ) के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश शास्त्री ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी नम्बर 3 फरीदाबाद (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वावधान में नीम पीपल व बरगद के 25 पौधे लगाकर वनमहोत्सव कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और पीपल का पौधा अपने हाथों से लगाकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कणवा ने बताया की पेड़ हमे सिर्फ देते है पर हमसे लेते कुछ नही। पेड़ हमे ऑक्सिजन, फल, लकड़ी, दवाई, ईंधन इत्यादि अनैको तरह की इंसान द्वारा इस्तेमाल की जानी वाली वस्तुएँ देते है और बदले में कुछ नही माँगते। पशु पक्षियों को रहने को आसरा देते है ।इस अवसर पर जिला एन.एस.एस. संयोजक एवयं स्कूल एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी और विद्यालय के भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बहुत ही बारीकी से पेड़ो की महत्ता के बारे में बताया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को बताया की किस प्रकार छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर हम पेड़ो को बचा सकते है , पेड़ हमारी धरती का पानी का स्तर भी बराबर रखते है अगर हमने पेड़ नही लगाये और इसी रफ्तार से पेड़ो की कटाई जारी रही तो आने वाला कल हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ नही होगा।अभी समस्या भयानक नही है परन्तु आने वाले समय में समस्या विस्फोटक हो सकती है l

आज अपने जन्मदिन के अवसर पर कमलेश शास्त्री ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन.आई.टी. (फरीदाबाद ) में स्कूल एन.एस.एस.इकाई के छात्रों को अपने शुभसन्देश सभी को अपने अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया। वनमहोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्राध्यापक शिव दत्त, प्राध्यापक वीरेंद्र पाल, अध्यापक राकेश शास्त्री ,प्राध्यापक तारा चंद, रविन्द्र मलिक पी टी आई, महेन्द्र लिपिक, रमा गुप्ता, प्राध्यापक राम कुमार आदि का विशेष योगदान रहा ।