साइबर सिटी में लगेगा रोजगार मेला, बिना डॉक्यूमेंट नो एंट्री

621

गुरूग्राम। प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हरियाणा सरकार रोजगार मेला लगाएगी। जिन युवाओं को 10वीं और 12वीं या स्नातक के बावजूद रोजगार नहीं मिला, उनके लिए ये सुनहरा अवसर है।

मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम, नवज्योति ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर आने वाली 27 जुलाई को प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मेला लगाने जा रहा है। यह मेला 27 की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक चलेगा, जिसमें 13 जानी-मानी  कंपनियां भाग लेंगी।

मेले का आयोजन साइबर सिटी के सेक्टर-14 स्थित नव ज्योति ग्लोबल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रथम तल पर एम- 46 ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी में किया जाएगा। मेले में भाग लेने वाले की आयु 18-35 साल के बीच होनी अनिवार्य है।

आपको बता दें कि जो युवा मेले में भाग लेना चाहते हैं वे अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र तथा रिहायशी प्रमाण पत्र की कॉपी साथ लेकर आएं। इस मेले में रोजगार कार्यालय से पंजीकृत प्रार्थी ही भाग ले सकते हैं।