https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

पाक चुनाव : इमरान खान जीत की ओर !

604

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने सफलता पाई है। उनकी पार्टी 272 में से 119 सीटें पर बढ़त बनाए हुए है। इमरान की पार्टी लगातार साधारण बहुमत की ओर अग्रसर है। पाकिस्तान में कुल साढ़े दस करोड़ मतदाता पंजीकृत हें।

उन्हें 137 सीटों का जरूरत है। इस बीच प्रधान मंत्री बनने से पहले ही इमरान खान को प्रोटेकॉल  के तहत पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक इस बार 50 प्रतिशत से 55  प्रतिशत वोटिंग हुई है।पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। 60 सीटें महिलाओं की और 10 सीट अल्पसंख्यकों के लिॆए आरक्षित है।

इमरान ने कहा कि उन्होंने 1996 में अपना संघर्ष शुरू किया था। 22 साल बाद अल्लाह ने उन्हें एक मौका दिया है कि वो इस सपने को पूरा करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान बड़ा हो रहा था लेकिन देख रहा था कि मुल्क भ्रष्टाचार की वजह से नीचे गिरा जा रहा है।