https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

अवैध संबधों के चलते युवक की गोली मारकर की हत्या

852
सांकेतिक तस्वीर

पलवल। अवैध संबंधों को लेकर 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरीदाबाद स्थित बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया की गांव दीघौट निवासी गोविंद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई जोगेंद्र के एक महिला के साथ संबंध थे। जोगेंद्र महिला के फोन पर अक्सर फोन करता था। आरोप है कि महिला के फोन को उसके भाई गांव मढनाका निवासी हरकेश ने उठाया। हरकेश की बहन ने फोन कर जोगेंद्र को रायदासका मोड़ पर आने के लिए कहा।

गुरुवार रात करीब 9 बजे जोगेंद्र रायदासका मोड़ पर पहुंचा तो वहां पहले से ही बैठे हरकेश और कृष्ण भी आ गए। हरकेश की बहन ने जोगेंद्र की कोली भर ली और हरकेश व कृष्ण ने गोली मार दी। गोली मारने से जोगेंद्र गंभीर तौर पर घायल हो गया। गोली मारने की सूचना मिलते ही घायल जोगेंद्र को परिजन अस्पताल लेकर आए।

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में जोगेंद्र की शुक्रवार को मौत हो गई। बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

गोविंद के बयान पर पुलिस ने आरोपित हरकेश उसकी बहन प्रियंका और कृष्ण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। गांव जनाचौली में एक युवक को गोली मारने के मामले में हरकेश पुलिस से फरार चल रहा है। पुलिस मामले के जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।