https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुग्राम में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

530

गुरुग्राम। दिल्ली से नजदीकी की वजह से साइबर सिटी हाई अलर्ट पर है। इसके लिए 7 टीमें गठित की गई है। आईजी सीआईडी अनिल राव के आदेश पर सीआईडी टीम के अलावा विजिलेंस और स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच को भी हाईअलर्ट पर किया गया है।

इस बार गुरुग्राम में विशेष तौर पर गेस्ट हाउसों और होटलों पर छापामारी की जाएगी। इनमें कहीं कोई दहशतगर्द न छिपा हो, इसलिए विदेशी लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी पुलिस थाना प्रभारियों, एसीपी और डीसीपी को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं कि वो अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दें और आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखें।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्य सुरक्षा एजेंसी ने अंदेशा जताया है कि दहशत गर्द स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई बड़ा हादसा कर सकते हैं। इस सूचना के बाद राज्य के सीआईडी अनिल राव ने इस मामले को गंभीरता से लेत हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि राजधानी दिल्ली से लगते गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद, सोनीपत, बहादुरगढ़ आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए।

पुलिस आयुक्त केके राव के आदेश के बाद डीसीपी क्राइम ने भी क्राइम ब्रांच को हाईअलर्ट पर कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी थानेदारों को किरायेदारों और नौकरों के सत्यापन के आदेश जारी कर दिए हैं। डीसीपी ने कहा किरायेदारों के सत्यापन में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी थानों में टीम गठित कर दी गई जो सत्यापन का काम करेगी।

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सात टीमों का गठन किया गया है। ये सभी टीमें टेलिजेंस विभाग के नेतृत्व में काम करेगी। इसके अलावा सभी संबंधित थाना के थानेदार, सब इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस तक पुलिस अलर्ट पर रहेगा।