फरीदाबाद। लक्ष्य टीम की हरदोई टीम ने आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज जी की 144वीं जयंती के अवसर पर एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरदोई जनपद की तहसील संडीला स्थित गांव मढ़िया काशीपुर में किया जिसमे छत्रपति शाहूजी महाराज जी के योगदान की विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरआत लखनऊ से आए लक्ष्य कमांडर ए०के० आनन्द ने अन्य कमांडरो के साथ बहुजन महापुरुषों के समक्ष मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित करके बुद्ध वंदना के साथ की।
लक्ष्य कमांडर ए०के० आनन्द ने छत्रपति शाहू जी महाराज का जीवन परिचय व सामाजिक संघर्ष के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने निर्वाण से पूर्व ही सम्मेलन बुलाकर सार्वजनिक घोषणा की थी कि डा० अम्बेडकर ने उनके द्वारा दी गई छात्रवृत्ति रूपी अल्प सहयोग का सदुपयोग किया तथा डा० अम्बेडकर ने अपने अथक परिश्रम व लगन से जो महान योग्यता व उच्च विद्वता हासिल की है और वह सामाजिक हित में वंचित समाज के लिए सही ढंग से और निःस्वार्थ भाव से लगा रहें।
उन्होंने कहा था कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ही शूद्रों को इस हजारों साल की गुलामी व सडाँधपूर्ण गैर बराबरी वाली मनुवादी व्यवस्था से मुक्ति दिला सकते हैं। आप केवल उनकी ही बात मानना क्योंकि समतामूलक समाज की स्थापना के मेरे प्रयासों को वह एक दिन जरूर सफल बनाकर सकारात्मक परिणाम देंगे। छत्रपति शाहूजी महाराज जी ने कहा था कि मेरे समाज के लोगों व्यवस्था परिवर्तन के लिए तुम डा० अम्बेडकर की बात मानना व उनका साथ देना।
लक्ष्य युथ कमांडर अन्नपूर्णा बौद्ध, रेनू बौद्ध, व अंजली बौद्ध ने महात्मा ज्योति राव फुले व माता सावित्री बाई फुले के शिक्षा के क्षेत्र में किये गए योगदान को याद करते हुए कहा कि बहुजन समाज अपने बच्चो की शिक्षा पर जोर दे ताकि वो भी एक अच्छा जीवन जी सके।
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्य की यूथ कमांडर रिया भारती, उमा भारती बौद्ध व विकांशी बौद्ध ने किया और उन्होने माता रमाबाई अम्बेडकर के त्यागपूर्ण जीवन की मिशाल देकर महिलाओं को सामाजिक संघर्ष में लक्ष्य से जुड़कर योगदान करने की बात भी कही।
उन्होने संविधान की सुरक्षा करने उसे पूरी तरह लागू कराने के लिए बहुजनों को मताधिकार का सदुपयोग करने की बात समझाई और कहा वोट जरूर डालें।
लक्ष्य की युवा महिला कमांडर अनीसा बौद्ध, कृष्णा बौद्ध, अनुष्का बौद्ध व राधा गौतम, ने अपने समाज सुधार गीतों के माध्यम से महापुरुषों का यशगान किया।
महिला कमांडर सुमन बौद्ध, सुनीता गौतम, सुमन गौतम, इन्द्राणी बौद्ध, बिट्टा बौद्ध,प्रियंका व रामरती बौद्ध ने शाहूजी महाराज का जीवन संघर्ष याद करते हुए बहुजन महापुरुषों की बताई राह पर चलने की बात कही।
यूथ कमांडर अविनाश बौद्ध, अभय गौतम, राजेश कुमार बौद्ध, ओमप्रकाश, मोलहे गौतम, देवेन्द्र कुमार, आकाश बौद्ध ने लक्ष्य की स्थापना कार्यों व उद्देश्यों की विस्तारपूर्सक चर्चा की।
यूथ कमांडर आदर्श कुमार, अमरीष कुमार, अनुराग कुमार,सुरेश, लालबाबू उर्फ प्रदीप बौद्ध व हर्ष बौद्ध ने भी अपने विचार रखे।
महिला कमांडर मंजूलता बौद्ध, प्रभु देई बौद्ध, फूलमती बौद्ध, गंगा देवी गौतम, माधुरी गौतम,रामरती बौद्ध व प्रियंका बौद्ध भी उपस्थित रहीं।
अन्त में कार्यक्रम के आयोजक लक्ष्य कमांडर गंगाराम बौद्ध, अनन्तलाल बौद्ध, बैजनाथ बौद्ध, भगवानदीन गौतम व रामलाल बौद्ध ने उपस्थित ग्रामवासियों, अतिथियों व जनसमूह को साधुवाद देते हुए जनपद हरदोई में लक्ष्य का विस्तार कर और अधिक मजबूत करने की बात कही।






