https://ucc.uk.gov.in/
 https://ucc.uk.gov.in/

फरीदाबाद के टाऊन पार्क में सक्षम युवाओं की बैठक की गई

535

फरीदाबाद। शहर के टाऊन पार्क में सक्षम युवाओं की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सक्षम प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र डांडमाँ ने करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने पढे लिखे युवाओं के लिए 1 नवंबर 2016 से सक्षम योजना चलाई है, यह अच्छी है लेकिन इसमें बदलाव की जरुरत है।

तीन साल व 35 साल से आयु सीमा को बढाया जाये। सौ घंटे से कार्य को बढाकर पूरा महीना किया जाये। जिन सक्षमो को हटा दिया उनको वापिस लिया जाये। मानदेय हर महीने समय पर दिया जाये। महिला सक्षमों और विकलांग सक्षमो को नजदीक कार्यालय में कार्य दिया जाये।

इस मौके पर फरीदाबाद सक्षम जिला प्रधान नवीन यादव, उपप्रधान सगींता कौशिक,दीपक कौशिक, सोनू,गौरव, उमर,पवन,राकेश,सुधा, सोभारानी, विनिता, मीना शर्मा, अजय, प्रेमसुख, शालू सैनी आदि सक्षम थे। जितेंद्र डांडमाँ ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन यमुनानगर मे किया जायेगा।

शीघ्र ही सक्षम योजना में बदलाव नहीं किया तो बडा आन्दोलन किया जायेगा। हम कई बार इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं।