वाशिंगटन। पाकिस्तान के जटिल आर्थिक हालात के बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से बेलआउट पैकेज लेने की खबरों के बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है। अपनी लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए पाकिस्तान बेलआउट पैकेज पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने चेतावनी दी है।
माइक ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अमेरिका इस पर नजर रखे है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार का रुख क्या होगा। उन्होंने चेताया कि पाकिस्तान को बेल आउट के जरिए चीन को लोन की बकाया राशि देने की कोई जरूरत नहीं है।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के फाइनेंस अधिकारियों ने आइएमएफ से 12 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज लेने जैसे विकल्प दिए हैं। अपने बढ़ते लोन और घटते विदेशी मुद्रा भंडार को संतुलित करने के लिए पाकिस्तान को तत्काल किसी मदद की आवश्यकता है।
पाकिस्तान इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के विकास के नाम पर चीन और उनके बैंकों से 5 अरब डॉलर का कर्ज ले चुका है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए इतनी बड़ी राशि का ब्याज चुकाना महंगा पड़ रहा है।






