फरीदाबाद। लक्ष्य की युथ टीम ने हरियाणा के जिला फरीदाबाद के गोच्छी में युवाओ के लिए एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया। जिसमें सामाजिक चर्चा के साथ लक्ष्य को हरियाणा में मजबूत करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
लक्ष्य हरियाणा के युथ कमांडर नीरज नारहवाल कहा कि समाज के अधिकारों के लिए बहुजन समाज के युवाओ को मानशिक रूप से मजबूत होना होगा और मजबूती के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस समाज के युवा अपने अधिकारों के लिए जागरूक होते हैं वह समाज मजबूती के साथ आगे बढ़ता है और उस समाज के लोग कभी भी शोषण के शिकार नहीं होते है। अर्थात जागरूक युवा ही बहुजन समाज को मजबूती प्रदान कर सकता है।
लक्ष्य कमांडर महेंद्र कर्दम ने कहा कि अब समय आ गया है कि बहुजन समाज के युवा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। उन्होंने युथ कमांडरों को गांव गावं जाकर बहुजन समाज को जागरूक करने की सलाह भी दी।
लक्ष्य कमांडर धर्मेंद्र ने कहा कि हमें लक्ष्य हरियाणा में महिलाओ को भी तेजी के साथ जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिलाये सामाजिक आंदोलन में आगे होती है वह समाज हमेशा विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर होता है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में लक्ष्य की कमान महिलाओ ने सम्भाल रखी है और नतीजे आप लोगो के सामने है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज की महिलाये लक्ष्य के साथ तेजी से जुड़ रही है और वहां लगभग प्रत्येक जिले में लक्ष्य मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है तथा लक्ष्य कमांण्डर शोषण के खिलाफ जोरदार आवाज उठा रही है और जिसकी गूंज पुरे देश में सुनाई देने लगी है।
लक्ष्य कमांडर विनय, ज्ञान चंद, ऋषभ, आकाश, सुनील कुमार, आकाश गौतम, राकेश कुमार, ललित, सागर, सतवीर, गौरव, राहुल, सुशील, मोनू व हरविंद्र ने भी अपने विचार रखे और सामाजिक संघर्ष को और मजबूत करने की बात कही।