पटना। बिहार के मुंगरे जिले में 3 साल की छोटी बच्ची बोरवेल में गिर गई है। बच्ची का नाम सना है। बच्ची को बचाने के लिए जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की तरफ से युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की तरफ से ये अभियान पिछले 15 घंटों से चल रहा है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, बच्ची को लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। बच्ची अभी ठीक है। जिस गड्ढे में बच्ची गिरी है, उसकी गहराई 44 फीट बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची मंगलवार की शाम को घर के पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची घर के पास ही में इस बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि सना अपने नानी के घर पर आई हुई थी।
जागरूक युवा ही बहुजन समाज को मजबूती प्रदान कर सकता है : लक्ष्य