फरीदाबाद। फोक लवर्स कल्चरल ग्रुप की ओर से 4 अगस्त को राज्यस्तरीय हरियाणा संस्कृति रंग महोत्सव फोक इव 2018 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब तीन हजार दर्शकों के जुटने की उम्मीद जताई गई है।
कार्यक्रम में भिवानी, सोनीपत, रोहतक, कुरूक्षेत्र, चंड़ीगढ़, गुरुग्राम, मेवात व फरीदाबाद सहित राज्य के कई मशहूर संगीत व नृत्य फोक कलाकार अपनी प्रस्तुति से हरियाणा की संस्कृति के रंग बिखरते नजर आएंगे।
बुधवार को कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजक लोक कलाकार नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम सैक्टर-12 स्थित ओपन एयर थिएटर में शाम 6 बजे से शुरू होगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में दर्शकों की पास के जरिए निशुल्क एंट्री रहेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जहां रोहतक के शिशपाल चैहान व पूनम जैसे कलाकार जहां हरियाणा के रहन- सहन, खान-पान व एक परिवार में सास-बहू की छोटी-मोटी नौक-झौक को अपनी प्रस्तुति से दर्शाते नजर आएंगे।
वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट यू-ट्यूब के अकाश व सौरव पंडित, अमित शर्मा शर्मा, आकाश व अनुज अपने फोक गीतों पर शहरवासियों को झूमाते हुए नजर आएंगे।
कार्यक्रम का समापन 10 बजे होगा। यह कार्यक्रम माउंट कैलाश प्राईवेट लिमिटेड कंपनी, फाईन इलैक्ट्रिाॅनिक्स व बीएमडी कानवेंट स्कूल व रागनी जलमाला आदि के सहयोग से आयोजित करवाया जा रहा है।






