फरीदाबाद। दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई क्षेत्रों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभवाना है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में जगह-जगह भारी बारिश हो सकती है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर में सोमबार की सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए है।
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत समेत दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।






