महिला व युवा बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव ला सकते है : लक्ष्य

810

फरीदाबाद। “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत लक्ष्य टीम ने हरियाणा के जिला फरीदाबाद में स्थित गांव भांखरी में एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन किया। कैडर कैम्प की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई।

लक्ष्य हरियाणा के युथ कमांडर नीरज नारहवाल ने जागरूकता पर बोलते हुए कहा कि जिस समाज के लोग जागरूक होते है वो संगठित भी होते है और जो समाज संगठित होता है उनका किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है तथा अंधविस्वास की दलदल में फसें हुए है। इसलिए वो संगठित भी नहीं हो पा रहें  है।  संगठित न होने के कारण बहुजन समाज का हजारो वर्षो से  हर क्षेत्र में शोषण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ चालक लोग बहुजन समाज के हितो की मीठी मीठी बात करके उनके के वोटो की दलाली कर, अपना स्वार्थ सिद्ध करते है और ये स्वार्थी नेता बहुजन समाज के हितो के लिए अपनी जुबान तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है।

उन्होंने बहुजन समाज को आगाह करते हुए कहा कि वो इन गुलाम परवर्ती के नेताओ से बचे और उनका खुलकर विरोध करे ताकि उनको समझ में आ जाये कि अब बहुजन समाज को मुर्ख बनाना सम्भव नहीं है।

लक्ष्य के एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम व निर्मल सिंह  ने लक्ष्य के उद्देश्यों व् कार्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि लक्ष्य देशभर में महिलाओ व् युवाओ को नेतृत्व प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि महिला व् युवा ही बहुजन समाज की स्थिति में  बदलाव ला सकते है। लक्ष्य के युथ  कमांडर धर्मेंद्र ने अंधविस्वास पर चर्चा करते हुए कहा कि अंधविस्वास मानव के लिए एक बीमारी है और इस बीमारी में बहुजन समाज बुरी तरह जकड़ा हुआ है। उन्होंने महिलाओ व युवाओ से अपील करते हुए कहा कि वो इस बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाए।

लक्ष्य के युथ कमांडर महेंद्र कर्दम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान कि विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज जो भी मानवीय अधिकार बहुजन समाज व् महिलाओ को मिले है वह मात्र बाबा साहेब के योगदान का परिणाम है। वो हमारे उद्धारक है और हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए।